अस्पताल की छत गिरी, पांच घायल
कोलकाता : हावड़ा अर्थोपेडिक रेलवे अस्पताल के महिला वार्ड की छत गुरुवार रात गिर गयी. इसमें पांच महिला मरीज घायल हो गयीं. उनमें से एक को आइसीयू में भरती करना पड़ा है. गंभीर रूप से घायल मरीज का नाम बच्ची लाल (60) है. छत और फॉल्स सीलिंग गिरने से उनके सिर, पैर और कमर में […]
कोलकाता : हावड़ा अर्थोपेडिक रेलवे अस्पताल के महिला वार्ड की छत गुरुवार रात गिर गयी. इसमें पांच महिला मरीज घायल हो गयीं. उनमें से एक को आइसीयू में भरती करना पड़ा है. गंभीर रूप से घायल मरीज का नाम बच्ची लाल (60) है. छत और फॉल्स सीलिंग गिरने से उनके सिर, पैर और कमर में गंभीर चोट आयी है. सिर में पांच टांके लगाये गये हैं. सिटी स्कैन के बाद महिला को आइसीयू में रखा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला के पति लक्ष्मी लाल रेलवे से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. वह अपने परिवार के साथ बैंडेल में रहते हैं. घायल मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए महीनों लाइन में रहना पड़ता है, इसके बावजूद ऑपरेशन का डेट नहीं मिलता. ऊपर से ऐसी र्दुव्यवस्था के कारण मरीजों की जान भी सुरक्षित नहीं है.
घटना गुरुवार रात उस वक्त हुई, जब सभी मरीज नींद में थे. 8, 9, 10, 11, 12 और 13 नंबर बेड के ऊपर छत और सीलिंग का एक हिस्सा जोरदार आवाज के साथ गीर पड़ा. छत का सबसे ज्यादा हिस्सा बेड नंबर 11 पर गिरा, जबकि अन्य चार बेड मलबे में दब गये. 10 नंबर बेड की मरीज आफसा बेगम ने बताया कि सभी नींद में थे, तभी यह घटना घटी. अचानक वार्ड में अंधकार छा गया. मैंने देखा कि सभी चीख-पुकार रहे हैं. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो साल पहली ही पूरे अस्पताल में सेंट्रल एसी किये जाते समय ही वार्ड की फॉल्स सीलिंग की गयी थी.