कैब की संख्या बढ़ा कर आठ हजार करेगी ओला
कोलकाता : मोबाइल एप के माध्यम से परिवहन सेवा प्रदान करनेवाली ओला ने कोलकाता में अपने कैब की संख्या को और बढ़ाने का फैसला किया है. सितंबर 2014 में ओला ने 500 कैब से यहां अपनी सेवा शुरू की थी, इसमें और 4000 नये कैब को जोड़ा गया है. फिलहाल यहां पांच हजार ड्राइवरों को […]
कोलकाता : मोबाइल एप के माध्यम से परिवहन सेवा प्रदान करनेवाली ओला ने कोलकाता में अपने कैब की संख्या को और बढ़ाने का फैसला किया है. सितंबर 2014 में ओला ने 500 कैब से यहां अपनी सेवा शुरू की थी, इसमें और 4000 नये कैब को जोड़ा गया है. फिलहाल यहां पांच हजार ड्राइवरों को नौकरी दी गयी है. यह जानकारी ओला के पूर्वी क्षेत्र के बिजनेस हेड पीयूष सुराना ने दी. उन्होंने बताया कि अगले एक वर्ष के अंदर यहां अपने कुल कैब की संख्या बढ़ा कर आठ हजार करने का फैसला किया है. नये कैब उतारने के लिए कंपनी ने टाटा, फोर्ड, महिंद्रा, मारुति व निसान जैसी कंपनियों के साथ समझौता किया है. अगर कोई ड्राइवर या मालिक कैब खरीदते हैं, तो उन्हें एक लाख रुपये तक की छूट दी जायेगी. इसके साथ ही कंपनी ने कई वित्तीय संस्थाओं से भी समझौता किया है, जो ड्राइवरों को कैब खरीदने के लिए कर्ज प्रदान करेंगे.