कोलकाता में स्पेनिश गोलकीपर
कोलकाता. इंडियन सुुपर लीग की पहली विजेता टीम एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) ने अगले सीजन के लिए स्पेन के गोलकीपर जुआन केलाटायुड को साइन करवाया है. जुआन एपौला एडिमा एडेल बेटे की जगह लेंगे, जिन्होंने इस वर्ष आइएसएल टीम चेन्नैयन एफसी का दामन थाम लिया है. हालांकि एटीके ने अभी तक अपने मर्की खिलाड़ी के […]
कोलकाता. इंडियन सुुपर लीग की पहली विजेता टीम एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) ने अगले सीजन के लिए स्पेन के गोलकीपर जुआन केलाटायुड को साइन करवाया है. जुआन एपौला एडिमा एडेल बेटे की जगह लेंगे, जिन्होंने इस वर्ष आइएसएल टीम चेन्नैयन एफसी का दामन थाम लिया है. हालांकि एटीके ने अभी तक अपने मर्की खिलाड़ी के नाम का एलान नहीं किया है. जुआन फिलहाल हंगरी के क्लब वीडियोटोन एफसी में खेल रहे हैं. एटीके के सह-मालिक संजीव गोयनका ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा यह जानकारी देते हुए कहा है कि हमें जुआन जैसे अनुभवी गोलकीपर को अपनी टीम में शामिल कर बेहद खुशी हो रही है, जिन्हें हंगरी व स्पेन में खेलने का लंबा अनुभव है. 35 वर्षीय जुआन दो सीजन में स्पेन की ला लीगा के 36 मैचों में खेल चुके हैं