प्रज्ञान को टीम में शामिल करने के फैसले पर सहमति नहीं
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के वर्तमान संयुक्त सचिव सौरभ गांगुली के प्रस्ताव पर प्रज्ञान ओझा हैदराबाद छोड़ बंगाल चले तो आये हैं, पर सौरभ के इस फैसले से सीएबी में सभी सहमत नहीं हैं. प्रज्ञान इस वर्ष न केवल रणजी ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करेंगे, […]
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के वर्तमान संयुक्त सचिव सौरभ गांगुली के प्रस्ताव पर प्रज्ञान ओझा हैदराबाद छोड़ बंगाल चले तो आये हैं, पर सौरभ के इस फैसले से सीएबी में सभी सहमत नहीं हैं. प्रज्ञान इस वर्ष न केवल रणजी ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करेंगे, बल्कि उनके कालीघाट क्लब की ओर से भी खेलने की संभावना है. पर प्रज्ञान को इस तरह बंगाल टीम में शामिल करने के फैसले पर स्वयं सीएबी में उंगली उठने लगी है. इस फैसले से नाराज सीएबी के कुछ अधिकारियों का कहना है कि बंगाल के लिए सप्लाई लाइन तैयार करने के लिए स्वयं सौरभ के प्रस्ताव पर ही सीएबी ने विजन 20-20 आरंभ किया है. दूसरी ओर, अन्य राज्य से रणजी टीम के लिए क्रिकेटर को लाने से स्थानीय खिलाडि़यों के बीच एक गलत संदेश जायेगा. यह भी आरोप लग रहा है कि प्रज्ञान ओझा को टीम में शामिल करने के अपने इस फैसले से सौरभ ने सीएबी के आला अधिकारियों को भी अंधेरे में रखा. उनके साथ विचार-विमर्श तक नहीं किया. सीएबी के कोषाध्यक्ष विश्वरूप दे का कहना है कि प्रज्ञान ओझा के बंगाल की ओर से खेलने के बारे में उन्हें कुछ भी नहीं बताया गया, उन्हें इस बारे टीवी व अखबारों से खबर मिली.