चिट फंड घोटाले के सिलसिले में कुणाल घोष से 3 घंटे तक पूछताछ

कोलकाता: बिधाननगर पुलिस ने सारदा चिट फंड घोटाले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष को एक माह में चौथी बार आज तलब किया और तीन घंटे से ज्यादा समय तक उनसे पूछताछ की.... बिधाननगर पुलिस कमिशनरी के जासूसी विभाग के उपायुक्त अर्णब घोष ने पूछताछ का ब्योरा देने से इनकार करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 11:05 PM

कोलकाता: बिधाननगर पुलिस ने सारदा चिट फंड घोटाले के संबंध में तृणमूल कांग्रेस राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष को एक माह में चौथी बार आज तलब किया और तीन घंटे से ज्यादा समय तक उनसे पूछताछ की.

बिधाननगर पुलिस कमिशनरी के जासूसी विभाग के उपायुक्त अर्णब घोष ने पूछताछ का ब्योरा देने से इनकार करते हुए पीटीआई को बताया कि तृणमूल सांसद को आगे की पूछताछ के लिए कल 12 बजे दोपहर में पांचवी बार बुलाया गया है.

घोष से जब तृणमूल कांग्रेस सांसद की गिरफ्तारी की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘आप किस बात से इस निष्कर्ष पर पहुंच गए?’‘इस बीच, सूत्रों ने बताया कि सारदा की अप्रैल से जारी जांच के दौरान अनेक तथ्य प्रकाश में आए हैं, यह पूछताछ उन तथ्यों के सत्यापन के लिए हुई है.उधर, बिधाननगर पुलिस कमिशनरी पहुंचने के तुरंत बाद घोष ने कहा, ‘‘मुझे मामले की जांच करने वालों के तमाम सवालों का जवाब देना चाहिए. मेरे खिलाफ आरोप निराधार हैं और मैं कभी (अनियमितताओं में) संलिप्त नहीं रहा.’‘तृणमूल सांसद ने कहा, ‘‘ऐसी हालत में भी जब कंपनी जबरदस्त संकटझेल रही थी, मेंने अपने सभी कर्मियों के तमाम बकाये चुका दिए थे.’‘ सारदा की मीडिया शाखा के पूर्व प्रमुख घोष ने पहले कहा था कि घोटाले की जांच कर रही बिधाननगर पुलिस कमिशनरी जब भी बुलाएगी वह उपलब्ध होंगे.

कुछ दिन पहले, सारदा मीडिया के वरिष्ठ कार्यकारी और तृणमूल सांसद के निकट सहयोगी सोमनाथ दत्त को घोटाले के सिलसिले में सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था. घोष को 28 सितंबर को पार्टी-विरोधी गतिविधियों के आरोपों में तृणमूल पार्टी से निलंबित किया गया है.