आत्महत्या के मामले में दो गिरफ्तार
हावड़ा. एक युवती की आत्महत्या के मामले में उलबेडि़या पुलिस ने उसके कथित प्रेमी के दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को उलबेडि़या के बासुदेवपुर गांव में सुपर्णा काड़ार (18) ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी. सुपर्णा का स्थानीय युवक शुभंकर पाल के साथ प्रेम संबंध था. प्रेम में […]
हावड़ा. एक युवती की आत्महत्या के मामले में उलबेडि़या पुलिस ने उसके कथित प्रेमी के दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को उलबेडि़या के बासुदेवपुर गांव में सुपर्णा काड़ार (18) ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी. सुपर्णा का स्थानीय युवक शुभंकर पाल के साथ प्रेम संबंध था. प्रेम में विफल होने के कारण उसने आत्महत्या कर ली.