हाथियों के तांडव से दहशत
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत झाड़ग्राम महकमा अंतर्गत गड़शालबनी, मानिकपाड़ा, बेलतोला और बाली बासा गांव में अपनी झुंड से बिछड़े तीन हाथियों के तांडव से ग्रामीण दहशत में हैं. पिछले एक सप्ताह में तीन हाथियों ने एक महिला को कुल डाला और दर्जनों को जख्मी कर दिया. गौरतलब है की झाड़ग्राम के जंगल में मौजूद […]
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत झाड़ग्राम महकमा अंतर्गत गड़शालबनी, मानिकपाड़ा, बेलतोला और बाली बासा गांव में अपनी झुंड से बिछड़े तीन हाथियों के तांडव से ग्रामीण दहशत में हैं. पिछले एक सप्ताह में तीन हाथियों ने एक महिला को कुल डाला और दर्जनों को जख्मी कर दिया. गौरतलब है की झाड़ग्राम के जंगल में मौजूद हाथियों के दल से तीन हाथी बिछड़ गये और ग्रामीण इलाके में मंडराने लगे. वहीं, हाथियों का दल नया ग्राम की ओर रवाना हो गया. दो ने लगायी फांसीखड़गपुर. दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रथम घटना नारायणगढ़ थाना अंतर्गत मकरामपुर गांव में घटी. मृतक का नाम विश्वनाथ सिंह (18) है. दूसरी घटना खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत श्यामचक गांव में घटी. मृतक का नाम कार्तिक दास (56) है. बताया जाता है कि पारिवारिक अशांति से तंग आकर दोनों ने फांसी लगा ली.