रेल यात्रियो ने साढ़े चार घंटे किया अवरोध

हुगली. हरिपाल रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों ने लगभग साढ़े चार घंटे रेल अवरोध किया. फलस्वरूप हावड़ा-आरामबाग रूट के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल यात्रियों का कहना है कि लंबे समय से हरिपाल से हावड़ा तक ट्रेन चलती थी. रेल प्रबंधन ने उसे एक दिन के नोटिस पर तारकेश्वर तक बढ़ा दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 9:06 PM

हुगली. हरिपाल रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों ने लगभग साढ़े चार घंटे रेल अवरोध किया. फलस्वरूप हावड़ा-आरामबाग रूट के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेल यात्रियों का कहना है कि लंबे समय से हरिपाल से हावड़ा तक ट्रेन चलती थी. रेल प्रबंधन ने उसे एक दिन के नोटिस पर तारकेश्वर तक बढ़ा दिया. इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा. तारकेश्वर से यह ट्रेन यात्रियो से भर कर आयेगी. हरिपाल के लोगांे को चढ़ने तक की जगह नहीं मिलेगी. सुबह आठ बजे से अवरोध साढ़े 12 बजे तक चला. हालांकि स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर यात्रियों को समझाने की कोशिश की. हावड़ा डिवीजनल मैनेजर ने भी पहंुच कर समझाने की कोशिश की और सोमवार को इस मुद्दे पर बातचीत करने का भरोसा दिया, तब जाकर अवरोध खत्म हुआ. अवरोध करनेवालों का कहना था कि अगर सोमवार को बैठक में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो मंगलवार से लगातार ट्रेन अवरोध होगा.

Next Article

Exit mobile version