88 किसान मंडियों का काम पूरा : अरुप
हल्दिया. राज्य के 180 किसान मंडियों के निर्माण का कार्य जारी है, जबकि 88 मंडियों के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. शनिवार को तमलुक के जिला अधिकारी कार्यालय में राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने एक प्रशासनिक बैठक के बाद इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन किसान मंडियों […]
हल्दिया. राज्य के 180 किसान मंडियों के निर्माण का कार्य जारी है, जबकि 88 मंडियों के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. शनिवार को तमलुक के जिला अधिकारी कार्यालय में राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने एक प्रशासनिक बैठक के बाद इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन किसान मंडियों के साथ-साथ और भी किसान बाजार तैयार करने का कार्य सरकार पूरा करनेवाली है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य के 384 ब्लॉकों में किसानों की सुविधा के लिए इस तरह के बाजारों के निर्माण की योजना को स्वीकृति प्रदान की है. इन बाजारों के अस्तित्व में आने से किसानों को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा. साथ ही आनेवाले दिनों में पान एवं फूल के निर्यात को लेकर भी राज्य सरकार अपनी योजना लानेवाली है. इस बैठक में उनके साथ मंत्री सोमेन महापात्र, सांसद शिशिर अधिकारी, जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.