महानगर का विद्यार्थी यूपीएससी में 65वें स्थान पर
(फोटो) कोलकाता. महानगर के विद्यार्थी राजू मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा में 65वां स्थान हासिल किया है. संभवत: राज्य में उसका रैंक सबसे ऊपर है. राजू मिश्रा ने छठी क्लास तक अभिनव भारती हाइस्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद सातवीं से 12वीं तक उसने सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल में पढ़ाई की. उसने आइआइटी कानपुर से […]
(फोटो) कोलकाता. महानगर के विद्यार्थी राजू मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा में 65वां स्थान हासिल किया है. संभवत: राज्य में उसका रैंक सबसे ऊपर है. राजू मिश्रा ने छठी क्लास तक अभिनव भारती हाइस्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद सातवीं से 12वीं तक उसने सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल में पढ़ाई की. उसने आइआइटी कानपुर से बीटेक किया है. उसके पिता पुण्य आनंद मिश्रा, अभिनव भारती स्कूल में प्रबंधक के तौर पर काम करते हैं. मूल रूप से वह बिहार के मधुबनी जिले के खरोवा गांव के हैं. यूपीएससी में राजू मिश्रा का मुख्य विषय भूगोल था.