पार्थ से मिल सकता है सॉलिसिटर
कोलकाता. कंकाल कांड मामले वाले पार्थ दे से उसके एक सॉलिसिटर मुलाकात करना चाहता है. बताया जा रहा है कि पार्थ दे ने अपनी संपत्ति दान देने की इच्छा जतायी थी. इसी मसले को लेकर उनके सॉलिसिटर एस मजूमदार ने पार्थ दे से मिलने की अनुमति पुलिस और उसके चिकित्सकों से मांगी थी. सूत्रों के […]
कोलकाता. कंकाल कांड मामले वाले पार्थ दे से उसके एक सॉलिसिटर मुलाकात करना चाहता है. बताया जा रहा है कि पार्थ दे ने अपनी संपत्ति दान देने की इच्छा जतायी थी. इसी मसले को लेकर उनके सॉलिसिटर एस मजूमदार ने पार्थ दे से मिलने की अनुमति पुलिस और उसके चिकित्सकों से मांगी थी. सूत्रों के अनुसार अनुमति मिल गयी है. संभवत: सात दिनों के अंदर सॉलिसिटर पार्थ से मिल सकता है.