श्री विजय ने श्री राजू से अनुरोध किया कि इस संबंध में डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की शहादत के दिन यानी छह जुलाई को घोषणा की जाये.
श्री विजय ने मंत्री से कहा कि भारत के राष्ट्रवादी लोग खासकर जो भाजपा और घटक दलों से संबंधित हैं, महान देशभक्त नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत को याद करते हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए छह जुलाई 1953 को श्रीनगर की जेल में अपने प्राणों को न्योछावर किया था. शहादत के इस दिवस को याद करने के लिए भाजपा के सदस्य बागडोगरा/सिलीगुड़ी की भाजपा इकाई की मांग को सामने रखते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने की मांग करते हैं. साथ ही अनुरोध करते हैं कि इस बाबत घोषणा छह जुलाई को की जाये.