नाइट क्लब से दोस्तों के साथ लौट रहे, व्यवसायी पर हमला फायरिंग कर फरार
कोलकाता: गैंगस्टर पर आधारित बॉलीवुड की कई फिल्मों में अचानक बदमाश किसी वाहन को रुकवाते हैं और दनादन फायरिंग कर फरार हो जाते हैं. बिल्कुल फिल्मी अंदाज में महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके में यह घटना घटी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात नाइट क्लब से अपने दोस्तों के साथ लौटने के दौरान सुखबीर […]
कोलकाता: गैंगस्टर पर आधारित बॉलीवुड की कई फिल्मों में अचानक बदमाश किसी वाहन को रुकवाते हैं और दनादन फायरिंग कर फरार हो जाते हैं. बिल्कुल फिल्मी अंदाज में महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके में यह घटना घटी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात नाइट क्लब से अपने दोस्तों के साथ लौटने के दौरान सुखबीर सिंह नामक व्यवसायी पर निशाना साधकर फायरिंग की गयी. हालांकि इस घटना में व्यवसायी बाल-बाल बच गये, लेकिन महानगर के व्यस्त इलाकों में से एक शेक्सपीयर सरणी में ऐसी घटना ने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया है.
पुलिस ने बताया कि घटना शेक्सपीयर सरणी थाना अंतर्गत जेडी बिड़ला इंस्टीटय़ूट के निकट घटी. सुखबीर अपने दोस्तों के साथ नाइट क्लब से कार पर सवार होकर लौट रहा था. लोअर राउडन स्ट्रीट से होकर गुजरने के समय तभी एक अन्य वाहन ने ओवरटेक कर उसकी कार को रुकवायी. सुखबीर व उसके दोस्त कुछ समझ पाते कि उक्त वाहन से तीन-चार युवक बाहर निकले को व्यवसायी पर फायरिंग कर फरार होने में कामयाब रहे. गोली सुखबीर के सिर के निकट से होकर गुजर गयी और उसकी जान बच गयी. साल्टलेक के रहने वाले व्यवसायी सुखबीर की ओर से शेक्सपीयर सरणी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
भारतीय दंड विधान की धारा 307 व 34 और आर्म्स एक्ट 25 व 27 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस जानलेवा हमला किये जाने की वजह को तलाश रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या हमलावर सुखबीर को पहले से जानते थे? या किसी पुरानी रंजिश हमले की वजह थी? या फिर इस हमले के पीछे किसी फिरौती का मामला था? हमलावरों के दूसरे राज्यों में फरार होने की आशंका भी प्रबल है. बताया जा रहा है कि सड़क मार्ग पर लगाये जाने वाले सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. कोलकाता पुलिस के डीसी (साउथ) मुरलीधर शर्मा ने कहा है कि मामले की जांच में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जा रही है. मामले के हर पहलुओं पर बारीकी से गौर किया जा रहा है.