डालमिया के साथ कोई मतभेद नहीं:ठाकुर
कोलकाता. बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ किसी प्रकार के मतभेद की बात से इनकार किया है. गौरतलब है कि इन दिनों बोर्ड अध्यक्ष व सचिव के बीच संवादहीनता की अफवाहें उड़ रही हैं. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेट के इन दो टॉप अधिकारियों के बीच […]
कोलकाता. बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ किसी प्रकार के मतभेद की बात से इनकार किया है. गौरतलब है कि इन दिनों बोर्ड अध्यक्ष व सचिव के बीच संवादहीनता की अफवाहें उड़ रही हैं. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेट के इन दो टॉप अधिकारियों के बीच बातचीत नहीं होती है. आइपीएल सट्टेबाजी मामले की जांच कर रहे पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोधा भी मानते हैं कि जगमोहन डालमिया का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए बोर्ड का संचालन अनुराग ठाकुर अपनी मरजी से कर रहे हैं. इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए श्री ठाकुर ने दावा किया कि पहले दिन से ही हम दोनों बड़े अच्छे तरीके से साथ में काम कर रहे हैं. हमने कामकाज में पारदर्शिता व जवाबदेही लायी है. बोर्ड सचिव ने कहा कि चयन कमेटी की प्रत्येक बैठक के बाद हम मीडिया से बात करते हैं. प्रत्येक बैठक के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाती है. हमारे काम में समन्वय है.