रमजान शांति, सौहार्द व भाईचारे का त्योहार
कोलकाता. रमजान का पवित्र महीना अब अंत के करीब पहुंचने वाला है. रमजान के इस पवित्र अवसर पर रोजाना बड़ी संख्या में इफ्तार पार्टियों का आयोजन हो रहा है. रविवार को 28 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद इकबाल अहमद ने राजाबाजार इलाके में एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में विभिन्न […]
कोलकाता. रमजान का पवित्र महीना अब अंत के करीब पहुंचने वाला है. रमजान के इस पवित्र अवसर पर रोजाना बड़ी संख्या में इफ्तार पार्टियों का आयोजन हो रहा है. रविवार को 28 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद इकबाल अहमद ने राजाबाजार इलाके में एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में विभिन्न समुदाय व वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. इफ्तार पार्टी में सांसद इदरीस अली, सुलतान अहमद, सुदीप बंदोपाध्याय, नदीम उल हक, मंत्री साधन पांडेय, मेयर परिषद सदस्य अथीन घोष इत्यादि भी शामिल हुए थे. इस अवसर पर बशीरहाट के सांसद इदरीस अली ने कहा कि रमजान मुसलमानों के लिए बेहद अहम है. इसके रोजा रखने हर मुसलमान के लिए अनिवार्य है, वहीं दूसरी तरफ रमजान शांति, सौहार्द व भाईचारे का भी त्योहार है. यही कारण है कि इफ्तार पार्टियों में केवल मुसलमान नहीं, सभी धम व समुदाय के लोग शामिल होते हैं. श्री अली ने कहा कि इन दिनों कुछ शक्तियां इसलाम के बारे में कुप्रचार कर रही हैं, पर हकीकत तो यह है कि इसलाम शांति का धर्म है. इसलाम ने दुनिया भर को भाइचारे व बराबरी का संदेश दिया. इस पवित्र अवसर पर हम सभी मिल कर अपने देश एवं विशेष रूप से अपने राज्य के विकास की दुआ मांगते हैं.