साल्टलेक की पुलिस ने जालसाजी मामले में एक को पकड़ा

कोलकाता : इडी और सीबीआइ की छापामारी की धमकी देकर व्यवसायियों से रुपये ठगने के मामले में विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने जालसाजी के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम शुभ्रांशु बनर्जी बताया गया है. उसे सिटी सेंटर के नजदीक से पुलिस ने अभियान चला कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 9:05 PM

कोलकाता : इडी और सीबीआइ की छापामारी की धमकी देकर व्यवसायियों से रुपये ठगने के मामले में विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने जालसाजी के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम शुभ्रांशु बनर्जी बताया गया है. उसे सिटी सेंटर के नजदीक से पुलिस ने अभियान चला कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि उसने सोदपुर के एक प्रमोटर शेखर देवनाथ को बताया कि उसकी जान-पहचान इडी और सीबीआई से है. दोनों उसके घर पर छापामारी करने वाली है. छापामारी रोकने के लिए उसने उससे 25 लाख रुपये की मांग की. रुपये किस्त में देने की बात तय हुई. एक लाख रुपये की किस्त शनिवार को साल्टलेक के सिटी सेंटर के पास देने के लिए तय हुआ. इधर, उक्त व्यवसायी ने घटना की जानकारी विधाननगर उत्तर थाना को दी. विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने शनिवार रात रुपये देने के दौरान शुभ्रांशु बनर्जी को गिरफ्तार किया. उसे रविवार को विधाननगर महकमा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे पांच दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version