श्यामा प्रसाद की जयंती
हुगली. हुगली में कई कार्यक्र मों के माध्यम से श्यामा प्रसाद की 115वीं जयंती मनायी गयी. चंदननगर हाटखोला से एक शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें नित्य घोष दस्तीदार, लोकनाथ साव, प्रदीप समादार, पार्षद शशि प्रभा सिंह, विश्वजीत राय सहित भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया . दूसरी तरफ भाजपा के चुचूड़ा रवींद्रनगर के महामाया क्षेत्र […]
हुगली. हुगली में कई कार्यक्र मों के माध्यम से श्यामा प्रसाद की 115वीं जयंती मनायी गयी. चंदननगर हाटखोला से एक शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें नित्य घोष दस्तीदार, लोकनाथ साव, प्रदीप समादार, पार्षद शशि प्रभा सिंह, विश्वजीत राय सहित भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया . दूसरी तरफ भाजपा के चुचूड़ा रवींद्रनगर के महामाया क्षेत्र में आयोजित रक्तदान शिविर में 44 लोगों ने रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर में भाजपा के पश्चिम बंगाल राज्य के उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी, हुगली जिलाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य, हुगली जिला उपाध्यक्ष सुबीर नाग, अभिनेत्री देविका मुखर्जी अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.