बैंक ऑफ इंडिया का शिविर
हुगली. रविवार को चंदननगर के लीचूपट्टी इलाके में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जीवन बीमा योजना के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर लगाया गया. बैंक के शाखा प्रबंधक निर्मल विश्वास ने बताया कि बैंक समाज के पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों […]
हुगली. रविवार को चंदननगर के लीचूपट्टी इलाके में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जीवन बीमा योजना के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर लगाया गया. बैंक के शाखा प्रबंधक निर्मल विश्वास ने बताया कि बैंक समाज के पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों के लिए दो पेंशन योजनाएं शुरू की गयी हैं. पहली योजना 330 रुपये प्रति वर्ष कोई व्यक्ति अगर 60 साल तक देता है, तो उसके बाद उसे 5000 रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में मिलेंगे. दूसरी योजना 12 रुपये प्रति माह देने से उसकी आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिजनों को दो लाख रुपये की दुर्घटना बीमा का भुगतान मिलेगा.