मोचीपाड़ा : मकान का हिस्सा ढहा, एक जख्मी
कोलकाता. महानगर में इन दिनों हो रही भारी बारिश के कारण एक मकान के सामने का हिस्सा ढह गया. इस घटना में एक व्यक्ति उसकी चपेट में आने से जख्मी हो गया. घटना मोचीपाड़ा इलाके के श्री मणि लेन में रविवार सुबह की है. पुलिस के मुताबिक यहां एक मकान के सामने का हिस्सा काफी […]
कोलकाता. महानगर में इन दिनों हो रही भारी बारिश के कारण एक मकान के सामने का हिस्सा ढह गया. इस घटना में एक व्यक्ति उसकी चपेट में आने से जख्मी हो गया. घटना मोचीपाड़ा इलाके के श्री मणि लेन में रविवार सुबह की है. पुलिस के मुताबिक यहां एक मकान के सामने का हिस्सा काफी जर्जर हालत में होने के कारण यहां कोई भी व्यक्ति यहां नहीं रहता है. रविवार सुबह बारिश के कारण उसका एक हिस्सा ढह गया. उसी मकान के पिछले हिस्से में सुभाष दास नामक एक व्यक्ति रहते है. घटना के समय वह इमारत के सामने सड़क पर खड़े होने के कारण इसकी चपेट में आ गये. जख्मी हालत में उन्हें एनआरएस अस्पताल ले जाया गया. इधर इस घटना की जानकारी मोचीपाड़ा थाने के अलावा निगम के अधिकारियों को दी गयी. निगम कर्मियों ने कुछ समय बाद वहां पहुंच कर फुटपाथ से मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया. कर्मियों का कहना है कि जल्द ही इमारत के बाकी क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ दिया जायेगा. लोगों का कहना है कि महानगर में इन दिनों हो रही लगातार बारिश के कारण विभिन्न जर्जर इमारतों का हिस्सा ढहने की आये दिन खबर आ रही है. बारिश के मौसम आने के पहले निगम की तरफ से इस तरफ निगरानी की गयी होती तो आलम यह नहीं होता.