पूजा में होगा 100 दिनों के काम का प्रचार

कोलकाता: महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिनों के काम का प्रचार दुर्गा पूजा के दौरान किया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 100 दिनों के कामकाज को लेकर संतुष्ट नहीं हैं. इसमें गति लाने के लिए पंचायत विभाग ने पूजा के दौरान महानगर व जिलों के पूजा पंडालों में इस योजना का प्रचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2013 8:10 AM

कोलकाता: महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिनों के काम का प्रचार दुर्गा पूजा के दौरान किया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 100 दिनों के कामकाज को लेकर संतुष्ट नहीं हैं. इसमें गति लाने के लिए पंचायत विभाग ने पूजा के दौरान महानगर व जिलों के पूजा पंडालों में इस योजना का प्रचार करने का निर्णय लिया है.

लोगों से जुड़ने की अपील
इसके तहत विभिन्न पूजा पंडालों में इस संबंध में पंचायत विभाग की ओर से विज्ञापन दिये जायेंगे. इस विज्ञापन में विभाग की सफलता की कहानी नहीं रहेगी, बल्कि इस परियोजना से लोगों को जुड़ने का आह्वान किया जायेगा. राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बताया कि विभाग को इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है. इस विज्ञापन में इसका उल्लेख रहेगा कि इस योजना के तहत कितने तरह के काम होते हैं. कितनी पारिश्रमिक मिलेगी और इसका भुगतान किस तरह होगा.

पंचायत मंत्री के निर्देश के अनुसार, पूजा की अवधि में विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में प्रश्न भी तैयार करना होगा. पूजा के बाद विभाग के सचिव व अधिकारियों को लेकर पंचायत मंत्री राज्य के 341 ब्लॉकों का दौरा करेंगे. प्रत्येक ब्लॉक में बीडीओ के साथ बैठक करेंगे तथा बीडीओ से विभाग के कामकाज व 100 दिनों के काम के कार्यान्वयन के संबंध में सवाल जवाब करेंगे. इन जवाबों के आधार पर भी जिलाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version