आइपीसीएल का रंगारंग कार्यक्रम
कोलकाता. इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर बांग्ला के प्रसिद्ध बैंड चंद्रबिंदु द्वारा गीत व संगीत पेश किया गया, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा. आइपीसीएल डिसरगढ़ पावर सप्लाई कंपनी का 96वीं वार्षिकी मना रही है, कंपनी ने 2010 में इसका अधिग्रहण किया था. 1919 में स्थापित इस […]
कोलकाता. इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर बांग्ला के प्रसिद्ध बैंड चंद्रबिंदु द्वारा गीत व संगीत पेश किया गया, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा. आइपीसीएल डिसरगढ़ पावर सप्लाई कंपनी का 96वीं वार्षिकी मना रही है, कंपनी ने 2010 में इसका अधिग्रहण किया था. 1919 में स्थापित इस कंपनी ने फिलहाल बिहार के गया में बिजली वितरण का विस्तार किया है तथा हल्दिया में 450 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट बना रही है.