सीबीआइ पर नहीं है भरोसा : सीएम
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर देश की सबसे बड़ी केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) पर उनको भरोसा नहीं है. इसलिए उन्होंने व्यापम कांड की जांच सीबीआइ की बजाय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस के नेतृत्व में कराने की मांग […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर देश की सबसे बड़ी केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) पर उनको भरोसा नहीं है. इसलिए उन्होंने व्यापम कांड की जांच सीबीआइ की बजाय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस के नेतृत्व में कराने की मांग की. सोमवार को राज्य सचिवालय में वीरभूम रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहले वह मामलों की सीबीआइ जांच की मांग करने की इच्छा रखती थीं, लेकिन अब स्थिति बदल रही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने 14 मामले केंद्रीय जांच एजेंसी को भेजे, लेकिन उसने इन मामलों को नहीं लिया. राजनीतिक रुप से वे उन्हें अनुकूल नहीं लगते. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआइ के बारे में उनका विचार बदल रहा है और यह केवल मार्केटिंग के बारे में है. उन्होंने कहा कि जब रानाघाट नन सामूहिक बलात्कार मामले की जांच करने को कहा गया तो सीबीआइ ने इनकार कर दिया.