खुलेंगे आठ यूरिया कारखाना : हंसराज

(फोटो) हल्दिया. हल्दिया व दुर्गापुर सहित बंद आठ कोल्ड बेस यूरिया उर्वरक कारखाना खुलेंगे. हल्दिया में एक कार्यक्रम में केंद्रीय रसायन व उर्वरा राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र के मिशन इंडिया को सफलता से लोगों को रोजगार मिलेगा. 80 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:05 PM

(फोटो) हल्दिया. हल्दिया व दुर्गापुर सहित बंद आठ कोल्ड बेस यूरिया उर्वरक कारखाना खुलेंगे. हल्दिया में एक कार्यक्रम में केंद्रीय रसायन व उर्वरा राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र के मिशन इंडिया को सफलता से लोगों को रोजगार मिलेगा. 80 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए हर संभव कदम उठाया जायेगा. इस मौके पर नये व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन भी किया गया.