बाली पालिका में लगा निगम का बोर्ड , माकपा ने जताय एतराज (फो पेज 4)

हावड़ा. बाली नगरपालिका के हावड़ा नगर निगम में विलय की प्रक्रिया के बीच सोमवार को नगरपालिका मुख्यालय में हावड़ा नगर निगम का बोर्ड मेयर परिषद सदस्य (सफाई) गौतम चौधरी के नेतृत्व में लगा दिया गया. इस पर माकपा ने कड़ी आपत्ति जतायी है. बाली नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अरुणाभ लाहिड़ी ने इसे अलोकतांत्रिक बताते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:05 PM

हावड़ा. बाली नगरपालिका के हावड़ा नगर निगम में विलय की प्रक्रिया के बीच सोमवार को नगरपालिका मुख्यालय में हावड़ा नगर निगम का बोर्ड मेयर परिषद सदस्य (सफाई) गौतम चौधरी के नेतृत्व में लगा दिया गया. इस पर माकपा ने कड़ी आपत्ति जतायी है. बाली नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अरुणाभ लाहिड़ी ने इसे अलोकतांत्रिक बताते हुए नियमों का उल्लंघन बताया है. श्री लाहिड़ी ने कहा कि वर्तमान में बाली नगरपालिका का बोर्ड भंग हो चुका है. सब डिवीजनल ऑफिसर (एसडीओ) बानी प्रसाद दास पालिका की प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस सूरत में यहां हावड़ा नगर निगम का बोर्ड किस नियम के तहत लगाया गया है. अब तक यहां चुनाव नहीं कराया गया है और चुनाव से पूर्व इस प्रकार की गतिविधियां पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध हैं. इस बाबत एमएमआइसी श्री चौधरी ने कहा कि बाली नगरपालिका के मुख्यालय में हावड़ा नगर निगम का बोर्ड लगाने का निर्णय उनका नहीं है. निगम आयुक्त निलांजन चटर्जी के कार्यालय से आये आधिकारिक निर्देशानुसार उन्होंने उक्त बोर्ड लगाया है.जायसवाल अस्पताल से बाली खाल तक लगाया झाड़ू एमएमआइसी गौतम चौधरी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. टीएल जायसवाल अस्पताल से बाली खाल तक सड़कों व गलियों की सफाई की गयी. श्री चौधरी ने बताया कि अब सप्ताह में एक बार पूरे बाली इलाके में सफाई अभियान चलाया जायेगा. बेलूड़ मठ इलाके की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि बेलूड़ मठ इलाके में साफ-सफाई को लेकर हाल ही में हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती और मठ के महंतों के बीच बैठक हुई थी.

Next Article

Exit mobile version