profilePicture

वीरभूम में 99वीं प्रशासनिक बैठक करेंेगी सीएम

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी 99वीं प्रशासनिक बैठक मंगलवार को वीरभूम जिले के बोलपुर में करेंगी. सोमवार को दोपहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय से वीरभूम जिले के लिए रवाना हुईं. ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर के माध्यम से सीएम ने बताया कि वर्ष 2011 में सत्ता संभालने के बाद वह जिलों में जाकर प्रशासनिक बैठक करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 9:05 PM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी 99वीं प्रशासनिक बैठक मंगलवार को वीरभूम जिले के बोलपुर में करेंगी. सोमवार को दोपहर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय से वीरभूम जिले के लिए रवाना हुईं. ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर के माध्यम से सीएम ने बताया कि वर्ष 2011 में सत्ता संभालने के बाद वह जिलों में जाकर प्रशासनिक बैठक करती हैं और वहां के बीडीओ से लेकर जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करती हैं, ताकि किसी भी योजना को क्रियान्वित करने में अगर कोई समस्या हो तो उसका समाधान तुरंत किया जा सके. उन्होंने बताया कि उनके साथ राज्य सचिवालय से वरिष्ठ अधिकारी भी वीरभूम दौरे पर गये हैं. हालांकि मुख्यमंत्री पिछले सप्ताह ही वीरभूम में बैठक करनेवाली थी, लेकिन दार्जिलिंग में आये भूस्खलन की वजह से उन्होंने वीरभूम दौरा रद्द कर दिया था और मुर्शिदाबाद से वीरभूम जाने की बजाय वहां से दार्जिलिंग चली गयी थीं. राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 100वीं प्रशासनिक बैठक बर्दवान जिले के आसनसोल में करेंगी. वह 15 जुलाई को बर्दवान जिले के दौरे पर जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version