हुगली. राज्यसभा के सांसद और भाजपा नेता चंदन मित्रा आज तेलिनीपाड़ा के राजा बाजार स्थित भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय में पहुंच कर तेलिनीपाड़ा विक्टोरिया जूट मिल के मजदूरों का हाल जानने की कोशिश की. उन्होंने इस मौके पर मजदूरों से भरोसा रखने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की हर जूट मिल की चिमनी से धुआं निकलना देखना चाहते हैं. इसलिए वह एक नयी जूट नीति पर काम कर रहे हैं. उस नीति के लागू होते ही जूट मिलों की समस्या खत्म होगी और सभी जूट किसानों और मजदूरों को रोजी-रोटी मिलेगी.उन्होंने जूट मिलों में तालाबंदी के लिए राज्य सरकार कि निति और मिल मालिकों की मनमानी को जिम्मेवार बताया और कहा कि कृत्रिम ऑर्डर की कमी दिखा कर मिलों को बंद किया जा रहा है, ताकि कम दाम में किसानांे से जूट खरीदा जा सके. उन्होंने उस आरोप को खारजि किया कि मोदी सरकार सिंथेटिक लॉबी को मजबूत कर रही है, जिससे से जूट मिलें बंद हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जूट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मौके पर स्थानीय पार्षद पन्ना लाल साव, तंद्रा भट्टाचार्य, श्रीओम साहा, अशोक चौधरी सहित कई नेता मौजूद थे.
Advertisement
जूट मिलों की चिमनी से धुआं निकलना देखना चाहते हैं मोदी : चंदन मित्रा(फो 4)
हुगली. राज्यसभा के सांसद और भाजपा नेता चंदन मित्रा आज तेलिनीपाड़ा के राजा बाजार स्थित भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय में पहुंच कर तेलिनीपाड़ा विक्टोरिया जूट मिल के मजदूरों का हाल जानने की कोशिश की. उन्होंने इस मौके पर मजदूरों से भरोसा रखने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की हर जूट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement