सिद्धार्थ नाथ की मौजूदगी में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, चार घायल
हावड़ा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के महासंपर्क अभियान के मद्देनजर शरत सदन में सोमवार को आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. बंगाल भाजपा के सह प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं की आपस में मारपीट शुरू हो गयी. […]
हावड़ा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के महासंपर्क अभियान के मद्देनजर शरत सदन में सोमवार को आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. बंगाल भाजपा के सह प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं की आपस में मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में चार लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. उनमें मणिमोहन भट्टाचार्य को गंभीर चोट आयी है. उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जबकि घटना में जिला भाजपा के महासचिव कौशिक मुखर्जी, कोषाध्यक्ष किशन किल्ला, बाली भाजपा के अध्यक्ष विपुल सिंह भी घायल हुए हैं. जिला अध्यक्ष तुषार कांति दास ने बताया कि इस घटना में पार्टी के ही कुछ लोगों के साथ आये बाहरी लोगों का हाथ है. श्री दास ने कहा कि घटना की जानकारी प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राहुल सिन्हा को दे दी गयी है.