सड़क पर अचेत मिली छात्रा, एनआरएस अस्पताल में भर्ती
-इंटाली मार्केट इलाके में सोमवार शाम की घटनाकोलकाता. इंटाली मार्केट के पास सड़क किनारे स्कूल की पोशाक में अचेत हालत में एक किशोरी पायी गयी. लोगों इलाके के लोग उसे एनआरएस अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों की टीम उसका इलाज कर रही है. इस मामले की जानकारी इंटाली थाने की पुलिस को दी गयी. इसके […]
-इंटाली मार्केट इलाके में सोमवार शाम की घटनाकोलकाता. इंटाली मार्केट के पास सड़क किनारे स्कूल की पोशाक में अचेत हालत में एक किशोरी पायी गयी. लोगों इलाके के लोग उसे एनआरएस अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों की टीम उसका इलाज कर रही है. इस मामले की जानकारी इंटाली थाने की पुलिस को दी गयी. इसके बाद पोशाक के आधार पर आसपास के स्कूलों में उसकी जानकारी देने पर किशोरी की पहचान निशा परवीन (16) के तौर पर हुई है. वह इंटाली इलाके के कन्वेंट लेन की रहने वाली है. चिकित्सकों का प्राथमिक अनुमान है कि कोई जहरीला खाने का सेवन करने से वह अचेत हुई है. इधर खबर पाकर उसके घरवाले भी अस्पताल पहुंच गये. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि वह इंटाली इलाके के हिंदू बालिका विद्यालय की छात्रा है. निशा परवीन अचानक अचेत कैसे हुई. स्कूल जाने के पहले या स्कूल से छुट्टी के बाद उसने क्या ऐसा खाया था जिससे वह अचेत हो गयी. उसके बयान के बाद ही इन सब सवालों का जवाब मिल सकेगा. पुलिस का यह भी सवाल है कि वह कुछ खाने से अचेत हुई या शारीरिक कमजोरी से, इसका जवाब जानने के लिए अस्पताल के चिकित्सकों से भी बात की जा रही है. मंगलवार को स्कूल खुलने के बाद उसके स्कूल के शिक्षकों से भी पुलिस बात करेगी. फिलहाल अस्पताल के चिकित्सक पहले की तुलना में उसकी तबीयत में सुधार बता रहे है.