तृणमूल की बैठक के दौरान हमला, कई घायल
कल्याणी. तृणमूल के कोर कमेटी की बैठक में सोमवार शाम को बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया. इसमें कई तृणमूल समर्थक घायल हुए है. घटना कल्याणी इलाके के रानाघाट धानतल्ला थाना क्षेत्र के दो नंबर ब्लॉक के आरंगहाटा में घटी. घायल लोगों ने बताया कि यहां तृणमूल कोर कमेटी की बैठक चल रही थी. अचानक […]
कल्याणी. तृणमूल के कोर कमेटी की बैठक में सोमवार शाम को बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया. इसमें कई तृणमूल समर्थक घायल हुए है. घटना कल्याणी इलाके के रानाघाट धानतल्ला थाना क्षेत्र के दो नंबर ब्लॉक के आरंगहाटा में घटी. घायल लोगों ने बताया कि यहां तृणमूल कोर कमेटी की बैठक चल रही थी. अचानक कुछ अज्ञात बदमाशों के गिरोह हमला कर दिया और बमबाजी के साथ लाठियों से बैठक में शामिल तृणमूल समर्थक पर टूट पड़े. इसमें कई तृणमूल समर्थक घायल हुए हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने वहां पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. फिलहाल इलाके में तनाव व्याप्त है.