आइटी क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार ने बढ़ायी राशि
कोलकाता : राज्य में आइटी उद्योग के विकास के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने कई योजनाएं बनायी हैं. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 15 आइटी पार्क बनाये जा रहे हैं, जिसमें से आठ का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि बाकी सात का निर्माण वर्ष 2016 तक पूरा हो जायेगा. राज्य में आइटी […]
कोलकाता : राज्य में आइटी उद्योग के विकास के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने कई योजनाएं बनायी हैं. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 15 आइटी पार्क बनाये जा रहे हैं, जिसमें से आठ का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि बाकी सात का निर्माण वर्ष 2016 तक पूरा हो जायेगा. राज्य में आइटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए नयी पॉलिसी बनायी गयी है, जिसका यहां सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. इंफोसिस, विप्रो, काग्निजैंट व टीसीएस सहित कई आइटी कंपनियों ने यहां अपना कारोबार विस्तार करने का फैसला किया है. अगले एक वर्ष के अंदर यहां आइटी क्षेत्र में 50 हजार लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. वाममोरचा कार्यकाल के दौरान चार वर्षों में आइटी क्षेत्र में किये गये खर्च – 16,39,41,000 रुपयेतृणमूल कांग्रेस सरकार ने चार वर्षों में किये खर्च – 299,48,64,000 रुपयेआइटी विभाग में किये गये खर्चवर्ष राशि2011-12 29,58,14,000 रुपये2012-13 43,09,60,000 रुपये2013-14 100,10,90,000 रुपये2014-15 126,70,00,000 रुपये2015-16 220,58,00,000 रुपये (प्रस्तावित)राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बनेंगे 15 आइटी पार्क -सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, आसनसोल, बारजोरा, राजरहाट, खड़गपुर, बोलपुर, पुरूलिया, मालदा, हावड़ा, हल्दिया, कल्याणी, कृष्णानगर, तारातला व बानतला.