हथियार के साथ सुपारी किलर गिरफ्तार
कोलकाता. संदेशखाली थाना की पुलिस ने हथियार सहित एक कुख्यात सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार तड़के संदेशखाली थाना की पुलिस ने लाउखाली गांव के एक पाट के खेत से उसे गिरफ्तार किया. उसका नाम अब्दुल बारिक मोल्ला बताया गया है. पुलिस ने उसके पास से तीन पाइपगन और एक गोली से भरा हुआ […]
कोलकाता. संदेशखाली थाना की पुलिस ने हथियार सहित एक कुख्यात सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार तड़के संदेशखाली थाना की पुलिस ने लाउखाली गांव के एक पाट के खेत से उसे गिरफ्तार किया. उसका नाम अब्दुल बारिक मोल्ला बताया गया है. पुलिस ने उसके पास से तीन पाइपगन और एक गोली से भरा हुआ रिवाल्वर बरामद किया. पुलिस ने बताया कि वह हथियार को दूसरी जगह पहुंचाने के लिए जा रहा था. उसके विरुद्ध डकैती और लूटपाट के कई मामले थाने में दर्ज हैं.