इको- टूरिज्म बोर्ड की पहली बैठक आज

सीएम के नेतृत्व में होगी बैठकहोम स्टे इको टूरिज्म को लेकर होगी चर्चाबक्खाली से जंबूद्वीप तक बनेगा विशेष टूरिज्म सर्किटकोलकाता. पश्चिम बंगाल इको-टूरिज्म के विकास के लिए राज्य सरकार ने विशेष बोर्ड का गठन किया है. इस बोर्ड की पहली बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगी. इस बैठक में इको-टूरिज्म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 7:04 PM

सीएम के नेतृत्व में होगी बैठकहोम स्टे इको टूरिज्म को लेकर होगी चर्चाबक्खाली से जंबूद्वीप तक बनेगा विशेष टूरिज्म सर्किटकोलकाता. पश्चिम बंगाल इको-टूरिज्म के विकास के लिए राज्य सरकार ने विशेष बोर्ड का गठन किया है. इस बोर्ड की पहली बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगी. इस बैठक में इको-टूरिज्म के विकास को लेकर कई नयी योजनाओं की घोषणा की जायेगी. इस दौरान उत्तर बंगाल में होम स्टे प्रोजेक्ट, समुद्र तटवर्ती क्षेत्र में बक्खाली से जंबूद्वीप के बीच इको-टूरिज्म सर्किट के निर्माण पर चर्चा की जायेगी. राज्य सरकार ने वर्ष 2012 में दार्जिलिंग में होम स्टे योजना की शुरुआत की थी. यहां 50 ऐसे स्थल हैं, जहां होम स्टे योजना को विकसित किया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने गंगासागर के विकास की भी योजना बनायी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने गंगासागर के विकास के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट में वहां स्थित तीन वर्जिन आइलैंड को भी शामिल किया गया है. यहां के पारिस्थितिक तंत्र (इको-सिस्टम) को नुकसान पहुंचाये बिना यहां पर्यटन उद्योग का विकास किया जायेगा. इस संबंध में राज्य सरकार ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय को भी रिपोर्ट सौंपी है. गौरतलब है कि जंबूद्वीप अत्यंत घने जंगल वाला आइलैंड हैं, इसलिए यहां टूरिज्म सर्किट बनाने के लिए वन विभाग से अनुमति लेना जरूरी है. इस संबंध में बैठक में चर्चा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version