डॉ महेश शर्मा ने कोलकाता एयरपोर्ट पर पर्यटक सुविधाओं की समीक्षा की
फोटो स्कैनर कोलकाता. केंद्रीय नागर विमानन, पर्यटन व संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ महेश शर्मा ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, कोलकाता में पर्यटक सुविधाओं के बारे में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. एयरपोर्ट के निदेशक एके सिन्हा ने मंत्री को बताया कि कोलकाता हवाइअड्डा प्रत्येक दिन भारत और विदेश, दोनों […]
फोटो स्कैनर कोलकाता. केंद्रीय नागर विमानन, पर्यटन व संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ महेश शर्मा ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, कोलकाता में पर्यटक सुविधाओं के बारे में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. एयरपोर्ट के निदेशक एके सिन्हा ने मंत्री को बताया कि कोलकाता हवाइअड्डा प्रत्येक दिन भारत और विदेश, दोनों के लिए विभिन्न दिशाओं में 120 उड़ानें संचालित करता है. उन्होंने कहा कि कई कमियों के बावजूद यह हवाईअड्डा पिछले पांच वषार्ें से अतिरिक्त कमाई कर रहा है और पिछले वर्ष इसने 326 करोड़ रु पये की अतिरिक्त कमाई की. डॉ शर्मा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हवाईअड्डे पर पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें. बाद में, श्री शर्मा ने हवाईअड्डे पर घूमकर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानने के लिए उन्होंने कई कर्मचारियों, निजी एयरलाइनों और स्टालों के कर्मचारियों के साथ बातचीत की. उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट के रख-रखाव की गुणवत्ता की सराहना की और पर्यटकों के हित में इसे कायम रखने के लिए सबको प्रोत्साहित किया.