दुर्गापुर : दुर्गापुर के कांकसा थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके में विगत 17 सितंबर को नाबालिग से हुई अश्लील हरकत एवं उसकी मां लवनाबाला के ऊपर चाकू से हमला किये जाने के आरोपी राजा हल्दार एवं उसकी मां सुनंदा हल्दार पर कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर गोपालपुर सत्यनारायण पल्ली इलाके के नागरिकों ने गुरुवार को दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया एवं एसडीएम को शिकायत करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.
एसडीएम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन में पीड़िता के पिता शैलेन बाला, बिजली बाला, अनिता सिंधो, दुलू हल्दार सहित अन्य लोग शामिल थे. पीड़िता के पिता शैलेन बाला ने बताया कि विगत 17 सितंबर को उनकी बेटी के साथ राजा हल्दार ने अश्लील हरकत की थी.
घटना की शिकायत थाने में कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. लेकिन कोर्ट से जमानत पर रिहा होने के बाद 27 सितंबर को आरोपी राजा हल्दार, उसकी मां सुनंदा हल्दार एवं बाटू समादार ने मेरे आवास में तोड़फोड़ करते हुए पत्नी लवणा बाला पर चाकू से प्रहार किया था. इलाज के लिए घायल लवना को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस घटना के बाद कांकसा थाने में पुन: शिकायत दर्ज करायी गयी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपी आज भी हमें धमका रहे हैं. हमलोगों ने एसडीएम से घटना की शिकायत की है, एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.