व्यवसायियों का प्रदर्शन

दुर्गापुर : दुर्गापुर के रातुड़िया–अंगदपुर औद्योगिक इलाके में बसे करीब सौ दुकानदारों ने एडीडीए के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ गुरुवार को हैनीमेन सरणी में प्रदर्शन किया एवं अपनी दुकानें बंद रख कर एडीडीए के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया.... इलाके के कानाई लाल घोष, अरविंद साहा, दिलीप राय, सुखमय नंदी सहित अन्य व्यवसायियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2013 12:24 AM

दुर्गापुर : दुर्गापुर के रातुड़ियाअंगदपुर औद्योगिक इलाके में बसे करीब सौ दुकानदारों ने एडीडीए के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ गुरुवार को हैनीमेन सरणी में प्रदर्शन किया एवं अपनी दुकानें बंद रख कर एडीडीए के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया.

इलाके के कानाई लाल घोष, अरविंद साहा, दिलीप राय, सुखमय नंदी सहित अन्य व्यवसायियों का कहना है कि हम बिजली बिल देते हैं, दुर्गापुर नगर निगम को होल्डिंग टैक्स देते हैं. लेकिन बगैर पुनर्वासन की व्यवस्था किये बिना एडीडीए ने अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी कर दिया. इलाके में हम विगत 35 वर्षो से रह रहे हैं. अब कहां जाएंगे. एडीडीए द्वारा हालांकि विगत कई दिनों से इलाके में माइकिंग करके दुकानें हटाने को कहा जा रहा है, लेकिन हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया है.

व्यवसायियों ने बताया कि डीएमसी में सत्ता परिवर्तन के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था कि दुकानदारों को अलग से दुकान निर्माण कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया. इस समस्या को लेकर 37, 38 एवं 39 नंबर वार्ड के पार्षदों से शिकायत की गयी है. 38 नंबर वार्ड के पार्षद अरविंद नंदी ने बताया कि इस समस्या को लेकर एडीडीए दुर्गापुर नगर निगम को पत्र लिखा गया है.

एडीडीए सभागार में इसको लेकर एक बैठक भी की गयी थी. लेकिन स्थानीय दुकानदारों के पुनर्वासन की व्यवस्था के बिना एडीडीए ने दुकानदारों को हटाने की घोषणा कर दी. दुकानदारों का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था के बिना उन्हें हटाया गया, तो आने वाले समय में वृहद आंदोलन किया जायेगा.