जल्द अशोक घोष से मिल सकती हैं ममता
कोलकाता. फॉरवर्ड के वयोवृद्ध नेता अशोक घोष से जल्द मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुलाकात करने की संभावना है. विगत दो जुलाई को फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता अशोक घोष के 94वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन पर उन्हें शुभकामनाएं दी थी. पार्टी सूत्रों के अनुसार उसी दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अशोक घोष से […]
कोलकाता. फॉरवर्ड के वयोवृद्ध नेता अशोक घोष से जल्द मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुलाकात करने की संभावना है. विगत दो जुलाई को फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता अशोक घोष के 94वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन पर उन्हें शुभकामनाएं दी थी. पार्टी सूत्रों के अनुसार उसी दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अशोक घोष से महानगर स्थित फारवर्ड ब्लॉक के राज्य कमेटी कार्यालय में मिलने की बात कही गयी थी. चूंकि सुश्री बनर्जी फॉरवर्ड ब्लॉक के वयोवृद्ध नेता को मिल कर शुभकामनाएं देना चाहती थी. पार्टी के नेताओं का मानना है कि यदि सुश्री बनर्जी की मुलाकात फॉरवर्ड ब्लॉक के आला नेता अशोक घोष से होगी तो राज्य के मौजूदा हालात समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है. राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा समय में जब तृणमूल कांग्रेस आपसी द्वंद्व से जूझ रही है. ऐसे में तृणमूल सुप्रीमो के वाममोरचा के घटक दल फॉरवर्ड के आला नेता से मुलाकात करना काफी अहम हो सकता है. अब यह बात तभी साफ हो पायेगी जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और फॉरवर्ड ब्लॉक के आला नेता अशोक घोष से मुलाकात होगी.