नार्थ ब्रूक की तालाबंदी खत्म, नौ से खुलेगी
-चार हजार मजदूरों में भारी खुशी हुगली. चापदानी स्थित नार्थ ब्रूक जूट मिल नौ जुलाई की सुबह से खुल जायेगी. इस संबंध में अंतिम फैसला मंगलवार को त्रिपक्षीय बैठक में लिया गया. श्रम मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में चापदानी के विधायक मुजफ्फर खान, मिल के […]
-चार हजार मजदूरों में भारी खुशी हुगली. चापदानी स्थित नार्थ ब्रूक जूट मिल नौ जुलाई की सुबह से खुल जायेगी. इस संबंध में अंतिम फैसला मंगलवार को त्रिपक्षीय बैठक में लिया गया. श्रम मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में चापदानी के विधायक मुजफ्फर खान, मिल के मालिक टीसी चौरारिया, मिल के वाइस प्रेसिडेंट रमाशंकर उपाध्याय, महाप्रबंधक केएन झा, कार्मिक प्रबंधक सुदीप गुप्ता व नौ यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल थे. उल्लेखनीय है कि सात जून को तालाबंदी हुई थी, जिससे चार हजार मजदूर बेरोजगार हो गये थे. मिल खुलने की खबर से उनमें भरी खुशी है.