आइएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
कोलकाता : राज्य सरकार की ओर से एक बार फिर विभिन्न विभाग के आइएएस अधिकारियों को अन्यत्र तबादला किया गया है. राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव दीनबंधू भट्टाचार्य को मास एजुकेशन विभाग का निदेशक बनाया गया है. उनके स्थान पर स्वपन कुमार खान को होम विभाग का आयुक्त बनाया गया है. इससे पहले […]
कोलकाता : राज्य सरकार की ओर से एक बार फिर विभिन्न विभाग के आइएएस अधिकारियों को अन्यत्र तबादला किया गया है. राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव दीनबंधू भट्टाचार्य को मास एजुकेशन विभाग का निदेशक बनाया गया है. उनके स्थान पर स्वपन कुमार खान को होम विभाग का आयुक्त बनाया गया है. इससे पहले स्वपन कुमान खान पश्चिम बंगाल औद्योगिक विभाग निगम लिमिटेड में कार्यपालक निदेशक थे. श्री खान के स्थान पर मुक्ता अर्ज को डब्ल्यूबीआइडीसी का कार्यपालक निदेशक नियुक्त किया गया, वह इससे पहले सहकारिता विभाग में रजिस्ट्रार थे. मुक्ता अर्ज के स्थान पर अख्तर करीम को सहकारिता विभाग का रजिस्ट्रार बनाया गया है.