ज्योति बसु की जयंती का पालन होगा आज
कोलकाता. बंगाल में वर्ष 1977 से वर्ष 2000 तक मुख्यमंत्री का पदभार संभालने वाले माकपा के दिवंगत नेता ज्योति बसु की 102 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. ज्योति बसु जन्म शतवार्षिकी समारोह समिति की ओर से विधानगर के साल्टलेक स्थित पूर्वाश्री ऑडिटोरियम में बुधवार की शाम […]
कोलकाता. बंगाल में वर्ष 1977 से वर्ष 2000 तक मुख्यमंत्री का पदभार संभालने वाले माकपा के दिवंगत नेता ज्योति बसु की 102 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. ज्योति बसु जन्म शतवार्षिकी समारोह समिति की ओर से विधानगर के साल्टलेक स्थित पूर्वाश्री ऑडिटोरियम में बुधवार की शाम करीब 5 बजे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. माकपा नेता रॉबिन देव ने बताया कि इस मौके पर माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, हासिम अब्दुल हलीम, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चट्टोपाध्याय के मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहने की संभावना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक घोष द्वारा किये जाने की बात है.