एटीके के सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं भूटिया

कोलकाता. इंडियन सुपर लीग ( आइएसएल ) का दूसरा सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है. नये सीजन के लिए सभी आठ फ्रेंचाइजियां ताकतवर टीम तैयार करने में जुटी हुई हैं. गत चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) भी इस दौड़ में किसी से पीछे नहीं है. टीम के मुख्य कोच एंटोनियो हबास नये सत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 5:03 PM

कोलकाता. इंडियन सुपर लीग ( आइएसएल ) का दूसरा सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है. नये सीजन के लिए सभी आठ फ्रेंचाइजियां ताकतवर टीम तैयार करने में जुटी हुई हैं. गत चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) भी इस दौड़ में किसी से पीछे नहीं है. टीम के मुख्य कोच एंटोनियो हबास नये सत्र में भी कामयाबी के इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहते हैं और एक मजबूत टीम के गठन के लिए भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया की मदद भी ले रहे हैं जो टीम के साथ सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं. नये सीजन की रणनीति तैयार करने के लिए हबास ने भूटिया से मुलाकात कर घरेलू फुटबाल खिलाडि़यों के बारे में चर्चा की. इन दोनों की यह मुलाकात काफी अहम है क्योंकि 10 जुलाई को मुंबई में आइएसएल फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे सत्र से पहले घरेलू ड्राफ्ट होना है. स्पेन के कोच हबास महानगर पहुंचते ही बिना विलंब के भूटिया से मुलाकात की, जिन्हें घरेलू खिलाडि़यों के बारे में काफी जानकारी है. एटीके के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. हबास ने भूटिया से विभिन्न घरेलू खिलाडि़यों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है.

Next Article

Exit mobile version