रैगिंग के विरोध पर मारपीट
कोलकाता : सॉल्टलेक के एक निजी होटल प्रबंधन संस्थान में रैगिंग का विरोध करने पर प्रथम वर्ष के एक अनिवासी भारतीय छात्र को सीनियर छात्रों ने मारपीट कर घायल कर दिया. छात्र का सिर फट गया. उसे बिधाननगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. पीड़ित […]
कोलकाता : सॉल्टलेक के एक निजी होटल प्रबंधन संस्थान में रैगिंग का विरोध करने पर प्रथम वर्ष के एक अनिवासी भारतीय छात्र को सीनियर छात्रों ने मारपीट कर घायल कर दिया. छात्र का सिर फट गया. उसे बिधाननगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.
पीड़ित छात्र ने बिधाननगर थाने के इलेक्ट्रानिक्स थाने में तृतीय वर्ष के छात्र सद्दाम और उसके दस साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.
क्या है मामला
घटना सॉल्टलेक के सेक्टर पांच की है. लंदन के बकिंघम के रहने वाले रिकी दास ने तीन सप्ताह पहले होटल प्रबंधन संस्थान में दाखिला लिया था. आरोप है कि दाखिले के बाद से संस्थान के सीनियर छात्र उसके साथ रैगिंग कर रहे थे. सीनियर्स उससे कह रहे थे कि वह ठीक ढंग से यूनिफॉर्म पहन कर क्यों नहीं आया है.
इसको लेकर गुरुवार को तृतीय वर्ष के छात्र सद्दाम और उसके 10 सहयोगी उससे उलझ गये. विरोध करने पर उन्होंने उस पर ईंट, रॉड और लात–घूसा चलाकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. मारपीट की वजह से उसका सिर फट गया. उसे कथित तौर पर संस्थान के शिक्षक के सामने पीटा गया.
उन्होंने बचाने का प्रयास कर रहे एक शिक्षक को भी जख्मी कर दिया. संस्थान के शिक्षक उसे मुक्त कराकर बिधाननगर के एक गैर सरकारी अस्पताल में ले गये, जहां प्राथमिक इलाज के लिए बाद उसे छोड़ दिया गया. रिकी दास ने बताया कि इस घटना के बाद उसके मन में अपनी जान को लेकर खौफ छा गया है. वह संस्थान को छोड़ कर कोलकाता से वापस जाने पर विचार कर रहा है. इधर, बिधाननगर इलेक्ट्रानिक्स थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है.