आइएसएल के घरेलू ड्राफ्ट में हिस्सा लेंगे सौरभ
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) के सह मालिक सौरभ गांगुली 10 जुलाई को मुंबई में होनेवाले इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के घरेलू ड्राफ्ट के दौरान मौजूद रहेंगे. आइएसएल के दूसरे सत्र से पहले टीम के संयोजन पर भरोसा जताते हुए सौरभ ने कहा है कि मैं […]
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एटलेटिको डि कोलकाता (एटीके) के सह मालिक सौरभ गांगुली 10 जुलाई को मुंबई में होनेवाले इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के घरेलू ड्राफ्ट के दौरान मौजूद रहेंगे. आइएसएल के दूसरे सत्र से पहले टीम के संयोजन पर भरोसा जताते हुए सौरभ ने कहा है कि मैं मुंबई में ड्राफ्ट मंे हिस्सा लूंगा. इस सत्र में हमारी टीम पिछली बार से अधिक मजबूत है. हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. पिछले सत्र के अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक एटीके की टीम आइ लीग चंैपियन मोहन बागान के गोलकीपर देवजीत मजुमदार और कई स्थानीय खिलाडि़यों को टीम के साथ जोड़ने को लेकर उत्सुक है. गत विजेता एटीके ने अभी तक अपने मर्की प्लेयर के नाम का एलान नहीं किया है. इस बारे में पूछे जाने पर सौरभ ने कहा कि मर्की प्लेयर के लिए हम लोगों ने चार-पांच नामों का चयन किया है. चीफ कोच एंटोनियो हबास के साथ विचार-विमर्श करने के बाद जल्द ही मर्की प्लेयर के नाम की घोषणा कर दी जायेगी.