छह अगस्त को दार्जिलिंग जायेंगी सीएम
कोलकाता : उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में आये भूस्खलन के बाद वहां हुए विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर वहां जा रही हैं. अगस्त महीने में छह तारीख को मुख्यमंत्री दार्जिलिंग जायेंगी और सभी भूस्खलन से प्रभावित सभी क्षेत्रों का दौरा करेंगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों दार्जिलिंग […]
कोलकाता : उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में आये भूस्खलन के बाद वहां हुए विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर वहां जा रही हैं. अगस्त महीने में छह तारीख को मुख्यमंत्री दार्जिलिंग जायेंगी और सभी भूस्खलन से प्रभावित सभी क्षेत्रों का दौरा करेंगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों दार्जिलिंग में भूस्खलन की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने अपना जिला दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था और वहां से सीधे से दार्जिलिंग चली गयी थी. भूस्खलन से दार्जिलिंग में तीन ब्लॉक काफी अधिक प्रभावित हुए हैं और वहां अब तक 41 लोगों की जान जा चुकी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है और साथ ही गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) को भी राज्य सरकार के साथ मिल कर राहत कार्य में मदद करने का आह्वान किया है.