एमएसएमई सेक्टर के विकास को लेकर वित्त मंत्री ने की बैठक
कोलकाता. राज्य में सूक्ष्म, लघु व मध्यम वर्गीय उद्योगों के विकास को लेकर वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में वित्त मंत्री ने 44 एमएसएमई कंपनियों को विशेष सुविधा देने का फैसला किया. गौरतलब है कि राज्य में रोजगार के अवसर को बढ़ाने […]
कोलकाता. राज्य में सूक्ष्म, लघु व मध्यम वर्गीय उद्योगों के विकास को लेकर वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन में उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में वित्त मंत्री ने 44 एमएसएमई कंपनियों को विशेष सुविधा देने का फैसला किया. गौरतलब है कि राज्य में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए वर्तमान सरकार बड़े उद्योग की बजाय छोटे उद्योग के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने एमएसएमई उद्योगों के लिए विशेष पॉलिसी बनायी है. वित्त मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से एमएसएमई सेक्टर के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के संबंध में रिपोर्ट पेश करने को कहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर सभी जिलों में एमएसएमई का विकास किया जायेगा.