ँँँँँहिंदी शिक्षकों ने किया वृद्धाश्रम का दौरा

फोटो पांच पर (पहचान क्लब के नाम से) -कोलकाता. महानगर के विभिन्न स्कूलों के हिंदी शिक्षकों ने वृद्धाश्रम लिटिल सिस्टर्स ऑफ पुअर का दौरा किया. अपने घर-परिवार से अलग रह रहे वृद्ध लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने व उनके साथ समय बिताने के उद्देश्य से आश्रम का दौरा किया गया. हिंदी शिक्षकों द्वारा बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 10:06 PM

फोटो पांच पर (पहचान क्लब के नाम से) -कोलकाता. महानगर के विभिन्न स्कूलों के हिंदी शिक्षकों ने वृद्धाश्रम लिटिल सिस्टर्स ऑफ पुअर का दौरा किया. अपने घर-परिवार से अलग रह रहे वृद्ध लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने व उनके साथ समय बिताने के उद्देश्य से आश्रम का दौरा किया गया. हिंदी शिक्षकों द्वारा बनाये गये क्लब पहचान के तत्वावधान में शिक्षक कई सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहते हैं. सेंट जोसेफ होम के नाम से लोकप्रिय इस वृद्धाश्रम में बुजुर्ग महिला-पुरुष के साथ कई खेल कार्यक्रम किये गये. इस कार्यक्रम में भाग लेकर कई बुजुर्ग उत्साहित दिखे. पुराने दिनों की याद ताजा करते हुए कुछ बुजुर्गों ने शिक्षकों के साथ मिल कर पुराने गीत भी गुनगुनाये. होम की पदाधिकारी सिस्टर ने कहा कि इन शिक्षकों ने बुजुर्गों के साथ समय बिता कर बहुत सराहनीय काम किया है. वे कुछ समय के लिए अपने परिवार को भूल गये थे. इन बुजुर्गों को यह पल हमेशा याद रहेगा. इस होम में अभी 150 गरीब बेसहारा बुजुर्ग रह रहे हैं. पहचान क्लब के अध्यक्ष राजीव मिश्रा व सचिव सुधा जायसवाल ने यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version