ब्लैक वेडनेसडे: अलग-अलग स्थानों पर पांच सड़क हादसे, तीन की मौत, आठ घायल

कोलकाता. हिंगलगंज थाना के दुलदुली खेयाघाट के नजदीक हेमनगर रोड पर यात्रियों से भरे एक ऑटो के पलट जाने से एक ऑटो यात्री की मौत हो गयी. दुर्घटना में ऑटो में सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भरती किया गया है. मृतक का नाम नीतीश वैद्य (45) बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:43 AM
कोलकाता. हिंगलगंज थाना के दुलदुली खेयाघाट के नजदीक हेमनगर रोड पर यात्रियों से भरे एक ऑटो के पलट जाने से एक ऑटो यात्री की मौत हो गयी. दुर्घटना में ऑटो में सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भरती किया गया है. मृतक का नाम नीतीश वैद्य (45) बताया गया है. पुलिस ने बताया कि ऑटो की गति काफी तेज थी.
ट्रक से कुचल कर इंजीनियरिंग की छात्र मरी
हावड़ा: निश्चिंदा थाना के राजचंद्रपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर ट्रक से कुचल कर स्कूटी सवार इंजीनियरिंग की छात्र की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी युवक बुरी तरह घायल हो गया. उसे उत्तर स्टेट जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृत छात्र इंद्रजीत कौर (23) कोलकाता के गरिया की रहनेवाली थी. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि स्कूटी पर सवार छात्र अपने मित्र के साथ गरिया स्थित अपने निवासी से हावड़ा के सलप की ओर जा रही थी. राष्ट्रीय राजमार्ग-6 से राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के लिए टर्न लेने के दौरान स्कूटी का पिछला चक्का फिसल गया. इससे स्कूटी अनियंत्रित हो गयी व उस पर सवार छात्र व युवक नीचे गिर गये. इस दौरान स्कूटी के ठीक पीछे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सड़क पर गिरी छात्र को कुचल दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस फरार ट्रक चलाक की तलाश कर रही है.
दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक की मौत
कोलकाता. स्वरूपनगर थाना के भादुड़िया गांव में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार शाम चार बजे हुई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग उसे गंभीर हालत में बशीरहाट अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम शेख यासीन मोल्ला (35) बताया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें चलायी जा रही थीं.

Next Article

Exit mobile version