13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफताब अंसारी के सेल में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

कोलकाता. अमेरिकन सेंटर पर हमला करने के आरोप में सजाप्राप्त अपराधी आफताब अंसारी की जेल में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी करने का निर्णय लिया गया है. आफताब अंसारी के सेल में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, जिससे उस पर 24 घंटे नजर रखी जा सके. गौरतलब है कि फिलहाल आफताब अंसारी अलीपुर सेंट्रल जेल के […]

कोलकाता. अमेरिकन सेंटर पर हमला करने के आरोप में सजाप्राप्त अपराधी आफताब अंसारी की जेल में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी करने का निर्णय लिया गया है. आफताब अंसारी के सेल में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, जिससे उस पर 24 घंटे नजर रखी जा सके. गौरतलब है कि फिलहाल आफताब अंसारी अलीपुर सेंट्रल जेल के विशेष सेल में बंद है, लेकिन कुछ दिन पहले उसने अत्याधुनिक फोन से जेल के अंदर से पाकिस्तान के कराची शहर में फोन किया था.

यह खबर मिलने के बाद राज्य सरकार की आंखों की नींद उड़ गयी. विशेष सेल में रहने के बाद भी आफताब के पास कैसे अत्याधुनिक फोन पहुंचा, अब तक इसका पता राज्य सरकार नहीं लगा पायी है. अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए राज्य सरकार ने अब आफताब अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने का फैसला किया है.

जेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आफताब अंसारी के सेल के अंदर व बाहर दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके साथ-साथ सेल के बाहर अतिरिक्त लाइट लगायी जा रही है, ताकि उससे मिलने के लिए कौन-कौन जा रहा है. इस बारे में पूरी जानकारी जेल विभाग के पास उपलब्ध हो. इससे जेल कार्यालय के अंदर से ही आफताब अंसारी पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा, सेल के आस-पास सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी पहले से अधिक की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें