510 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त, दबोचा गया आरोपी

धापा रोड में प्रतिबंधित पटाखों की सप्लाई करने के पहले लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड ने दबोचा

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 1:08 AM

कार्रवाई. दीपावली से पहले पुलिस ने चलाया अभियान

धापा रोड में गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी

संवाददाता, कोलकाता

प्रगति मैदान थाना क्षेत्र स्थित धापा रोड में प्रतिबंधित पटाखों की सप्लाई करने के पहले लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने मदन धर (33) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 510 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये गये हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि गुप्त जानकारी के आधार पर एआरएस की टीम ने साइंस सिटी के निकट धापा रोड में छापामारी के दौरान एक वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली और 510 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये.

प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दक्षिण 24 परगना के नूंगी से इन पटाखों को लेकर इसकी सप्लाई करने ले जा रहा था. इसके पहले कि वह प्रगति मैदान इलाके को पार करता, उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version