सड़कों के रखरखाव व मरम्मत के लिए अन्य विभागों से बात करेगा निगम
कोलकाता. बरसात का मौसम शुरू होते ही महानगर की सड़कों की दशा बिगड़ने लगी है. बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढे दिखने लगे हैं. सबसे अधिक खराब हालत डायमंड हार्बर रोड, इएम बाइपास, पार्क सर्कस चार नंबर पुल, बेलियाघाटा रोड इत्यादि की है. पर कोलकाता नगर निगम यह जिम्मेदारी अकेले उठाने के लिए तैयार नहीं […]
कोलकाता. बरसात का मौसम शुरू होते ही महानगर की सड़कों की दशा बिगड़ने लगी है. बारिश के कारण सड़कों पर गड्ढे दिखने लगे हैं. सबसे अधिक खराब हालत डायमंड हार्बर रोड, इएम बाइपास, पार्क सर्कस चार नंबर पुल, बेलियाघाटा रोड इत्यादि की है. पर कोलकाता नगर निगम यह जिम्मेदारी अकेले उठाने के लिए तैयार नहीं है. मेयर शोभन चटर्जी का कहना है कि महानगर में सभी सड़के निगम के अधीन नहीं है. कई सड़के पीडब्ल्यूडी, केएमडीए व कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अधीन हंै इसलिए वह महागनर की सड़कों की मरम्मत व देखभाल के लिए अन्य विभागों से संपर्क करेंगे. डायमंड हार्बर रोड व इएम बाइपास की खराब हालत का मुख्य कारण मेट्रो का निर्माण है. इन सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी मेट्रो को उठानी पड़ेगी. पोर्ट इलाके की अधिकतर सड़के कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की हैं, जिनकी देखभाल पोर्ट ट्रस्ट को करनी होगी. इस संबंध में वह सभी से बात करेंगे. पर इतना तय है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष शहर की सड़कों की हालत उतनी खराब नहीं है. श्री चटर्जी ने कहा कि जहां भी सड़कें टूटी हैं, उनकी मरम्मत की जा रही है, पर बरसात का मौसम होने के कारण दिक्कत आ रही है. ट्राम की पटरियों की वजह से कई सड़कों को हो रहे नुकसान के बारे में पूछे जाने पर मेयर ने कहा कि इस बारे में वह सीटीसी से भी बात करेंगे.