(पेज-2) कोलकाता में कम होने का नाम नहीं ले रहा एयर हॉर्न का मामला
कोलकाता. राह चलते कभी ना कभी और किसी ना किसी जगह आपने भी ऐसा अनुभव किया होगा कि पीछे से कोई वाहन आपके पीछे आकर जोरदार हॉर्न बजाकर आपके कान खराब कर दे. गुस्से से उस समय आप उस वाहन चालक को भलाबुरा कहकर वहां से दूर हट जाने में हीं अपनी भलाई समझते है, […]
कोलकाता. राह चलते कभी ना कभी और किसी ना किसी जगह आपने भी ऐसा अनुभव किया होगा कि पीछे से कोई वाहन आपके पीछे आकर जोरदार हॉर्न बजाकर आपके कान खराब कर दे. गुस्से से उस समय आप उस वाहन चालक को भलाबुरा कहकर वहां से दूर हट जाने में हीं अपनी भलाई समझते है, लेकिन इसी तरह से इसका कड़ा विरोध नहीं करने के कारण आज पुलिस के लिए यह मामला एक बड़ी चिंता का विषय बन कर उभर रहा है. गत कुछ वर्षों से एयर हॉर्न के मामले महानगर में लगातार बढ़ रहे है. पुलिस ने इसे कम करने के लिए अब कई तरह के कदम उठाने का प्रयास किया है. पुलिस कर्मियों का विश्वास है कि चालकों को जागरूक करने के बाद धीरे-धीरे इसमें कमी आयेगी.गत चार वर्षों में बढ़ते एयर हॉर्न के मामले पर एक नजर : वर्षएयर हॉर्न के कुल मामलेबड़े वाहनों के पर मामले201440423830201338393669201236873514201130963017गत चार वर्षों में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के मामले पर एक नजर :वर्षध्वनि प्रदूषण के कुल मामलेबड़े वाहनों के पर मामले2014162036820131493225201214113782011950288